App Update Kaise Kare | ऐप अपडेट कैसे करें – Dushyant Prasad

दोस्तों यह सब तो आपको पता ही है कि स्मार्टफोंस जो है उन्होंने हमारी जिंदगी में कितना ज्यादा आसान बना दिया है। और मोबाइल में बहुत एप्स भी होते हैं जिन्हें अपडेट करना जरूरी होता है लेकिन कुछ लोगों को यही नहीं पता होता है की App Update Kaise Kare ।
अगर आपको भी जानना है कि अपने मोबाइल एप्स कैसे अपडेट करें तो फिर आज के इस हमारे पोस्ट को पूरा जरूर पड़ेगा क्योंकि यह पोस्ट आपको बहुत जानकारी देने वाली है। 

तो चलिए बिना किसी बकवास के जानते हैं कि मोबाइल में App Update Kaise Kare। 

App Update Kaise Kare | ऐप अपडेट कैसे करें - Dushyant Prasad
App Update Kaise Kare | ऐप अपडेट कैसे करें – Dushyant Prasad

मोबाइल में App Update Kaise Kare

तो दोस्तों किसी मोबाइल में ऐप्स को अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर तो चाहिए होता है क्योंकि उसी की मदद से तो हम लोग ऐप इंस्टॉल करते हैं।

और प्ले स्टोर जो है पहले से ही इंस्टॉल होता है मोबाइल में। अगर आपको अपने मोबाइल के एप्स को अपडेट करना है तो फिर नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फिर फॉलो करें। 

 

  1. दोस्तों अब अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर तो खोलो रहने से इसलिए सबसे पहले स्टेप यह है कि आपको प्ले स्टोर ओपन करना है। 
  2. और फिर किसी भी इंस्टॉल्ड एप को अपडेट करने के लिए आपको ऊपर में दाएं तरफ आपको जो आइकन दिख रहा है ना उसके ऊपर क्लिक करना है। 
  3. अब तो भाई आपको बाहर मार मिलेगी ऑप्शंस की लेकिन उनमें से जो आपको manage apps and device का ऑप्शन दिख रहा है उसके ऊपर क्लिक कर देना। 
  4. अब उसके बाद फिर से ऑप्शंस की भरमार आ जाएगी और ऑप्शंस के अंदर में से आपको अपडेट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  5. अब आपको जो स्क्रीन पर अपडेट ऑल का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक कर देना और फिर आपके सारे ऐप्स जिनको अपडेट होना है वह अपने आप अपडेट होने लगी हां अगर आपके पास मोबाइल डाटा नहीं है थोड़ा कम है तो फिर जो ऐप्स जरूरी है उनको अपडेट कर दीजिए। 

Read Also: 24 Keyboard Symbol Name in Hindi – Dushyant Prasad

दोस्तों यह तो सारे स्टेप्स जिनको फॉलो करके आप अपने सभी जरूरी एप्स को अपडेट कर सकते हैं वह भी 2 मिनट के अंदर। 

 

एप्स को अपडेट करने के फायदे 

 

तो दोस्तों किसी भी ऐप को जब आप अपडेट करते हैं तो फिर उनके फायदे नीचे दिए गए हैं। 

 

  • नए फीचर्स: तो दोस्तों सबसे पहला फीचर तो यही है कि जब आप कोई भी ऐप अपडेट करते हैं तो फिर उस अपडेट के अंदर उस ऐप में बहुत सारे चेंजर्स के आते हैं जिसमें बहुत सारे फीचर्स भी होते हैं और उन फीचर्स का फायदा आप बड़े आराम से आसानी से उठा सकते हैं और वह भी बिना किसी दिक्कत के। 
  • सिक्योरिटी: तो दोस्तों मोबाइल ऐप को अपडेट करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि उसमें आपको सिक्योरिटी भी मिलती है। और सिक्योरिटी का मतलब प्राइवेसी है। अगर आप अपना स्मार्टफोन के एप्स को अपडेट रखते हैं तो फिर उससे आपके स्मार्टफोन का डाटा शेष रहता है यानी कि कोई भी है हैकर आपके डाटा को चुरा नहीं सकता क्योंकि हर आपके अपडेट के साथ उसमें सिक्योरिटी भी बढ़ाई जाती है ताकि कोई भी हैकर उसको है कि ना कर सके और इससे यूजर एक्सपीरियंस भी ठीक रहे। 
  • बग्स: दोस्तों किसी भी ऐप को अपडेट करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आप अगले वर्जन में आपको कम से कम बग मिलेंगे। और जब कम से कम यूजर को बग मिलते हैं तो फिर वह खुश होता है और इससे आप भी खुश होंगे। क्योंकि कोई भी ऐप अगले वर्जन में जब जाता है तो फिर उसमें कुछ वक्त भी ठीक किए जाते हैं।
  • परफॉर्मेंस: और अगर जब सब कुछ अपडेट हो ही रहे तो फिर परफॉर्मेंस को तो अपडेट होना ही होगा क्योंकि बिना परफॉर्म ऐसे यूजर को एक्सपीरियंस जो होता है ना वह खराब मिलता है और अगर अब खुद ही सोचिए अगर आप कोई ऐप चलाते हैं और फिर वह एक घंटा लग रहा है उसको लोड होने में तो फिर अब क्या है उस ऐप को रखेंगे डिलीट कर देंगे ना। 

 

ज्यादातर पूछे गए सवाल App Update Kaise Kare से रिलेटेड 

 

प्ले स्टोर में मेरे ऐप्स अपडेट क्यों नहीं हो रहे हैं?

ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने एप्स के ऑटो अपडेट ऑन नहीं किए होंगे। 

क्या आप एपीके ऐप्स अपडेट कर सकते हैं?

हां एपीके एप्स अपडेट किए जा सकते हैं। 

अपडेट करने से क्या फायदा होता है?

ऐप को अपडेट करने से आपको नए फीचर सिक्योरिटी बर्ड्स परफॉर्मेंस ऐप में बेहतर मिलती है। 

एपीके का मतलब क्या होता है?

एपीके का मतलब एंड्रॉयड पैकेज किट होता है। 

एपीके कैसे डाउनलोड करते हैं?

एपीके को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में जाकर उसे  एपीके का नाम पहले लिखना और फिर उसके आगे एपीके डाल देना और फिर आपको सर्च कर देना और फिर आपको कुछ वेबसाइट्स मिलेंगे उसमें आपको उस ऐप का एपीके मिल जाएगा।

प्ले स्टोर पर अपना ऐप कैसे लांच करें?

प्ले स्टोर पर अपना ऐप लांच करने के लिए आपके पास सबसे पहले तो $25 होना चाहिए क्योंकि वह प्ले कंसोल की फीस होती है। और आप अपना ऐप प्ले स्टोर में प्ले कंसोल के जरिए लॉन्च कर सकते हैं जो कि आपको गूगल पर सर्च करके मिल जाएगा।

प्ले स्टोर किसका है?

प्ले स्टोर गूगल का यह क्योंकि उसका नाम ही गूगल प्ले स्टोर है।

क्या गूगल प्ले स्टोर फ्री है?

क्योंकि गूगल प्ले स्टोर गूगल का हेड है इसलिए गूगल प्ले स्टोर बिल्कुल फ्री है लेकिन उसके अंदर कुछ एप्स है जो की पैसे की होती है। 

 

आज आपने क्या सीखा 

तो दोस्तों यही थी हमारी इतनी छोटी सी पोस्ट अगर आपको पसंद आई है तो फिर नीचे जो आपको घंटी दिख रही है उसको दबाकर अलाउ कर दीजिए क्योंकि इससे यह होगा कि आगे आने वाली हमारी पोस्ट की नोटिफिकेशन आपके पास सबसे पहले जाएंगे जिससे आप इसी तरह के जानकारी वाली चीजें जान सकते हैं।

 और वह तेरी आज आपने क्या सीखा गूगल प्ले स्टोर में App Update Kaise Kare और एप्स को अपडेट करने का फायदा क्या है और फिर आपने यह भी सीखा कि ऐसे कौन से सवाल है जो लोगों के द्वारा पूछे जाते हैं App Update Kaise Kare के लिए। मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक ले आप हमारी यह घंटे को दबाकर अलाउ कर लीजिए तब तक ले बाय-बाय।

Leave a Comment