OnePlus 11 5G Camera
OnePlus 11 5g फोन में तीन रियर कैमरा दिया जाता है। बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाले 32MP Sony IMX 709 पोर्टरेट टेली लेंस के साथ मिलकर काम करते है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए वनप्लस 11 5जी फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16MP Sony IMX471 सेंसर दिया गया है जो इलेक्ट्रॉनिक ईमेल स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस है।

OnePlus 11 5G Performance
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर पेश किया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक तेजी पर काम करता है। गेमिंग के लिए फोन को हायप रबूस्ट गेमिंग इंजन से लैस किया गया है। यह वनप्लस मोबाइल LPDDR5X RAM और UFS4.0 storage तकनीक पर काम करता है।
OnePlus 11 5G Battery
OnePlus 11 5G फोन को लंबा बैकअप दान करने के लिए इसे 5,000 एमएएच बैटरी से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा है। बैटरी लाइफ को लंबे समय तक फिट रखने के लिए इसे बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक से लैस किया गया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने अपने फ्लैगशिप फोन को 100वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया हैै।
Read Also
Samsung Galaxy S23 पर बहुत अच्छा ऑफर, 13 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट, Amazon पर मिल रही डील
108MP का कैमरा और 20GB की RAM के साथ Realme 10 Pro ने मचाई भारी तबाही, लुक और फीचर्स देख आप भी हो जाओंगे हैरान
- Nokia के धांसू स्मार्टफोन की लड़कियां हुई दीवानी, 12GB RAM और 6900mAh मस्त बैटरी के साथ दूसरे स्मार्टफोन हुए फेल !Nokia Magic Max 2023 :
IPhone 14 Flip Smartphone : आईफोन के इस फ्लिप स्मार्टफोन के देखते ही हो जाओगे इसके दीवाने, DSLR कैमरा के साथ खींचे बढ़िया फोटो !
Nokia Infinix 2023 Specs: Nokia का दिल लूटमार धांकड़ स्मार्टफोन, इस फोन में मिल रही 12GB RAM, साथ में 6900mAh का बैटरी बैकअप, जानिए इसके फीचर्स
- Realme 10 Pro Plus आया मचाने भूचाल 108MP कैमरा 12GB रैम के साथ, जानें price ओर specs