8 Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know – By Dushyant In Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार,

स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में।

जैसा कि आपको पता है कि आज मैं आपको बताने वाला हु 10 Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know और वो भी हिंदी में।

इस पोस्ट को पूरा पढियेगा नही तो आपको समझ में नहीं आएगा। 

लेकिन उससे पहले व्हाट्सएप तो डाऊनलोड कर लीजिए और अगर डाऊनलोड है तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

8 Useful Whatsapp Tips and Tricks That You Don't Know - By Dushyant In Hindi
8 Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know – By Dushyant In Hindi

1st Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

सबसे पहली व्हाट्सएप ट्रिक ये है कि आपको अगर स्टेटस हाईड करना होता है या लास्ट सीन हाईड करना होता है। लेकिन क्या आपको पता है… मुझे पता है आप यही बोल रहे होंगे कि नही। लेकिन पहले पढ़ तो लीजिये। हा तो इससे पहले आप व्हाट्सएप्प स्टेटस को एक चुनिंदा इंसान से हाईड कर सकते थे  लेकिन अब आप अपनी व्हाट्सएप्प प्रोफाइल भी हाईड कर सकते हो।

मुझे पता है कि आपको विश्वाश नही हो रहा होगा लेकिन करना पड़ेगा क्योंकि आज मैं आपको वही बताने वाला हूं। मां लीजिये आपने किसी के साथ प्रोफाइल पिक्चर लगाई है और आप वो प्रोफाइल पिक्चर आप किसी स्पेसिफिक पर्सन से हाईड करना चाहते हो। तो खुशी की बात ये है कि ये चीज आप कर सकते हो। 

इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे ===> 

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप्प की सेटिंग्स पर जाए।
  2. फिर एकाउंट पर क्लिक करें।
  3. फिर प्राइवेसी पर जाएं।
  4. फॉइल फ़ोटो पर क्लिक करें। 
  5. फिर My Contact Except पर क्लिक करें।
  6. तो फिर आपके सामने एक विंडो आएगी फिर आपको उन कांटेक्ट को सेलेक्ट करे जिनसे आपको अपनी स्टेटस हाईड करना है।
  7. फिर टिक पर क्लिक कर दीजियेगा।

इससे होगा ये की आपका प्रोफाइल उन सारे कॉन्टेक्ट्स से हाईड हो जाएगा जिनको आपने सेलेक्ट किया था।

 

2nd Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

बहुत से लोग होते हैं जो मैसेज सेंड करते हैं और फट से डिलीट कर देते हैं। अब आपको ये simple सा सेटिंग फ़ीचर ऑन  करना है और फिर आपको किसी ने मैसेज भेजा है और डिलीट कर दिया उसकी जो हिस्ट्री है आपके फ़ोन में सेव हो जाएगा। 

इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  1. सेटिंग्स में जाना है।
  2. Notification History सर्च करना है। 
  3. उसे क्लिक करके आपको  Notification History का एक ऑप्शन दिख जाएगा। 
  4. उसपे क्लिक करना है।
  5. फिर उसको ऑन कर देना है।

 

3rd Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

व्हाट्सएप्प यूज़ करते हो आपका ग्रुप ना बना हो ये हो नही हो सकता। तो होता है ना कई बार ग्रुप में चाट करते करते आप किसी पर्सन को Privately रिप्लाई करना चाहते हो। 

लेकिन उसका तरीका है जिसको Privately रिप्लाई करना है उसको लॉन्ग प्रेस करके सेलेक्ट करो। राइट साइड में ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करके Reply Privately पर क्लिक करो और आपका काम बन गया। 

 

4thUseful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

Next जो ट्रिक है ये उन लोगों के लिए है जो सिर्फ confidential बाते करते हैं। 

तो ये वाला जो ट्रिक है ये आपको जरूर पता होनी चाहिए।

 अपको क्या करना है उस पर्सन के कॉन्टैक्ट पर जाना व्हाट्सएप में। थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Disappearing Message पर क्लिक करके कुछ ऑप्शन आयेंगे। उनमें से किसी भी एक पर क्लिक कर देना है। और फिर आप कोई भी मैसेज भेजोगे तब उनमें से जितना भी टाइम पीरियड आपने सेलेक्ट किया है उतने टाइम बाद आपका वो मैसेज Disappear मतलब गायब हो जाएगा। 

 

5thUseful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

ये ट्रिक उन लोगों के लिए है जो एंड्रॉयड या आई फोन दोनो में दो व्हाट्सएप यूज करना है। एंड्रॉयड में बहुत से लोग होते हैं जो दो व्हाट्सएप यूज करने के लिए या तो क्लोन app का यूज करते हैं या तो WhatsApp gb, Pink WhatsApp, Gold WhatsApp पता नही क्या क्या यूज कर लेते हैं।

बट अब आपको दो व्हाट्सएप यूज करने के लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी। ऑफिशियली आप दो व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं।

आपको करना ये है की आप नॉर्मल व्हाट्सएप डाउनलोड कर लो। फिर आप प्ले स्टोर पर जाकर WhatsApp Business सर्च करके उसे डाउनलोड कर लो।

ये व्हाट्सएप बिजनेस के लिए है लेकिन आप इसे पर्सनल यूज के लिए कर सकते हैं। 

और ये तरीका आप एंड्रॉयड या आई फोन दोनो में यूज कर सकते हो।

 

6th Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

Next वाली जो टिप है व्हाट्सएप की सेटिंग है अभी के अभी ओन कर लेना। व्हाट्सएप में कई बार कोई भी आपको ग्रुप में add कर देता है और scam वाले मैसेज भेजता है। तो ये जो सेटिंग है आपको उससे बचाएगी।

WhatsApp की सेटिंग में चले जाना है। अकाउंट पर क्लिक करके Privacy पर जाकर थोड़ा नीचे आकर ग्रुप्स पर क्लिक करके My Contacts सेलेक्ट कर देना। फिर आपको कोई भी ऐरा गैरा इंसान जो आपके कॉन्टैक्ट्स में नहीं है आपको किसी भी ग्रुप में नहीं add kar पायेगा।

 

7th Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

अगली जो WhatsApp ट्रिक है वो हैकिंग से रिलेटेड है। कई बार कोई भी आपका WhatsApp हैक कर लेता है, क्लोन कर लेता है। इससे बचने के लिए ये सेटिंग्स जरूर कर लेना। 

  1. व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर।
  2. अकाउंट ऑप्शन क्लिक करके।
  3. Two-Step-Verification पर क्लिक करना।
  4. उसे इनेबल कर देना।
  5. जो भी आप पासवर्ड लगाना चाहते हो उसे टाइप कर देना।
  6. ईमेल आईडी भी लगा देना।
  7. अब इससे आपका व्हाट्सएप एकदम सिक्योर हो जायेगा।

 

8th Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

कई बार आप आपका कोई दोस्त फोन मांग लेता है और आप सोचते हो की आपका दोस्त आपकी व्हाट्सएप की सारी conversations ना पढ़ ले।

मैं आपको बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप के फिंगरप्रिंट लनागा बताऊंगा।

  1. WhatsApp की सेटिंग्स पर जाके।
  2. अकाउंट पर क्लिक करना।
  3. प्राइवेसी पर क्लिक करके।
  4. नीचे आके फिंगरप्रिंट लॉक पर क्लिक करके unlock with fingerprint पर क्लिक करना।
  5. फिर Immediately ऑप्शन सेलेक्ट कर देना।

 

और आपका काम हो गया।

जैसे ही आप व्हाट्सएप ओपन करोगे तो फिंगरप्रिंट मांगेगा।

 

9th Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know

 

आजकल meme, gif काफी ट्रेंडिंग में है ना। 

देखो chrome पर जाकर सर्च करना है meme gif। Images पर जाकर कोई भी gif पर क्लिक करके उसपर लॉन्ग प्रेस करके कॉपी इमेज पर क्लिक करे फिर व्हाट्सएप पर जिसको भी meme भेजना है उसका कॉन्टैक्ट खोलकर आपको टाइप वाले box में वो meme दिखेगा उसे भेज देना है। और आपका काम हो गया।

Conclusion

 

To दोस्तों आज आपने जाना 8 Useful WhatsApp Tips and Tricks That You Don’t Know. मुझे उम्मीद है की आपको आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी। मिलते हैं किसी और पोस्ट में तब तक के लिए बाय।

Read Also 

Leave a Comment