Windows Shortcut Keys in Hindi | विंडोज शॉर्टकट कीस 

तो दोस्तों विंडोज शॉर्टकट कीस हमारा कितना टाइम बचाती है यह तो आप जानते ही हैं। कुछ बड़े-बड़े कामों को हम लोग चुटकियों में कर देते हैं शॉर्टकट कीस का यूज करके। आपको यह भी पता होगा कि एक एडवांस कंप्यूटर यूजर के लिए शॉर्टकट कीस के बिना माउस को यूज करना कितना टाइम कंजूमिंग होता होगा।  और इस आर्टिकल में आपको Windows Shortcut Keys in Hindi ।

Windows Shortcut Keys in Hindi | विंडोज शॉर्टकट कीस 
Windows Shortcut Keys in Hindi | विंडोज शॉर्टकट कीस

आपको विंडोज के कुछ शॉर्टकट कीस के तो बारे में पता ही होगा लेकिन कुछ ऐसे शॉर्टकट कीस होते हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता और अगर आपको वह शॉर्टकट कीस जाननी है तब यह पोस्ट आपके लिए सबसे सही है इस पोस्ट में मैं आपको बहुत सारे शॉर्टकट कीस बताने वाला हूं।

साथ में आपको विंडोज 11 में अलग-अलग कामों से रिलेटेड शॉर्टकट कीस भी मिलेगी। 

 

Windows Shortcut Keys in Hindi 

दोस्तों विंडोज 11 में कुछ बेसिक शॉर्टकट कीस होती है। जैसे कि ctrl + x आदि। और वह शॉर्टकट कीस आपको नीचे स्टेबल में दी गई है। 

 

Shortcut Key

Function
Windows key स्टार्ट मैन्यू खोलने के लिए 
Windows key + A एक्शन सेंटर खोलने के लिए 
Windows key + B नोटिफिकेशन एरिया में फोकस रखने के लिए 
Windows key + C Cortana listening mode ओपन करने के लिए 
Windows key + D डेस्कटॉप को हाइड या शो करने के लिए 
Windows key + E फाइल एक्सप्लोरर ओपन करने के लिए 
Windows key + F फीडबैक हब खोलने के लिए
Windows key + G गेम बार खोलने के लिए 
Windows key + H डिक्टेशन  खोलने के लिए
Windows key + I सेटिंग ऐप खोलने लिए 
Windows key + J स्क्रीन के अगले एरिया पर फोकस करने के लिए 
Windows key + K कनेक्ट खोलने के लिए 
Windows key + L कंप्यूटर को लॉक करने के लिए
Windows key + M सारी खुली हुई विंडोज को मिनिमाइज करने के लिए
Windows key + N नोटिफिकेशन पैनल खोलने के लिए
Windows key + O डिवाइस को ओरियंटेशन पर सेट करने के लिए
Windows key + P प्रोजेक्ट स्क्रीन को डिस्प्ले सेटिंग से के खोलने के लिए 
Windows key + Q क्विक असिस्ट खोलने के लिए
Windows key + R रन डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए
Windows key + S सर्च बार खोलने के लिए
Windows key + T टास्कबार के ऐप पर साइकिल करने के लिए 
Windows key + U इस ऑफ एक्सेस सेंटर खोलने के लिए 
Windows key + V नोटिफिकेशन में साइकिल करने के लिए 
Windows key + W विंडोज वर्क इंक स्पेस खोलने के लिए 
Windows key + X क्विक लिंक मैंने खोलने के लिए 
Windows key + Y सिलेक्टेड आइटम के लिए साउंड
Windows key + Z एप कमांड बार खोलने के लिए 
Windows key + Space कीबोर्ड की इनपुट लैंग्वेज बदलने के लिए 
Windows key + Ctrl + D नया वर्चुअल डेस्कटॉप ऐड करने के लिए 
Windows key + Ctrl + F4 करंट डेक्सटॉप को बंद करने के लिए 
Windows key + Ctrl + left/right arrow वर्चुअल डेस्कटॉप के बीच स्विच करने के लिए
Windows key + Shift + S स्क्रीन कैप्चर करने के लिए स्निपिंग टूल खोलने के लिए
Windows key + Plus sign (+) or minus sign (-) जूम इन आउट करने के लिए
Windows key + Esc Narrator या Magnifier से एग्जिट करने के लिए 
Alt + Tab खुले हुए विंडोज के बीच में स्विच करने के लिए 
Alt + F4 एक्टिव विंडो को क्लोज करने के लिए 
Ctrl + A एक डॉक्यूमेंट में सारी चीजें सिलेक्ट करने के लिए 
Ctrl + C सिलेक्टेड आइटम को कॉपी करने के लिए 
Ctrl + X सिलेक्टेड आइटम को कट करने के लिए 
Ctrl + V किसी टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करने के लिए 
Ctrl + Z पिछला एक्शन दोहराने के लिए 
Ctrl + Shift + Esc टास्क मैनेजर खोलने के लिए 
Ctrl + Alt + Del

सिक्योरिटी ऑप्शन खोलने के लिए 

यह भी पढ़ें: App Update Kaise Kare | ऐप अपडेट कैसे करें – Dushyant Prasad

कंक्लुजन 

 

दोस्तों आज आपने जाना Windows Shortcut Keys in Hindi। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा। और साथ में आपको जो घंटे दिख रही है उसको अलग कर दीजिएगा इससे होगा यह कि हमारी आगे आने वाली पोस्ट आप के पास पहुंच जाएंगे नोटिफिकेशन के द्वारा।

मुझे उम्मीद है आपको यह आज की हमारी पोस्ट पसंद आई होगी और आपको अभी कोई डाउट रह गया है तब आप के लिए कमेंट बॉक्स खुला है आप वहां पर पहुंच सकते हैं। 

 

Leave a Comment